प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेनों की रफ्तार बुधवार को थमी सी रही। सुबह की सभी प्रमुख ट्रेनें तीन से साढ़े चार घंटे तक की देरी से आईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे विलंबित होकर सुबह 10:10 बजे जंक्शन पहुंची, जबकि हमसफर एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से 9:47 बजे आई। इसके अलावा शिवगंगा, रीवा, महाबोधि, पुरुषोत्तम, ब्रह्मपुत्र, लिच्छवी और मगध एक्सप्रेस भी अपने तय समय से तीन से चार घंटे पीछे रहीं। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ सुबह से लगी रही और कई लोग लगातार मोबाइल पर ट्रेनों की स्थिति चेक करते नजर आए। दरअसल मंगलवार देर रात कानपुर पनकी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया था, जिसके कारण दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का संचालन प...