प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी, लूट, तस्करी और तोड़फोड़ की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए प्रयागराज जीआरपी ने बड़ा कदम उठाया है। प्रयागराज अनुभाग में 400 से अधिक शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी। इन अपराधियों में वे शामिल हैं, जो रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बार-बार संलिप्त पाए गए हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि ऐसे अपराधियों की पहचान कर उनका डोजियर तैयार किया जा रहा है। इसमें नाम, पता, उम्र, पिछले अपराध, ठिकाने, सहयोगी और अपराध का तरीका दर्ज किया जाएगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सुरक्षित रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो। ट्रेनों में बार-बार चोरी करने वाले अपराधियों पर विशेष नजर है। ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुल...