गिरडीह, जनवरी 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के पर्वतुडीह टोला नावाआहार गांव के 70 वर्षीय किसान रघुनाथ महथा की बुधवार को करीब आठ बजे सुबह में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रघुनाथ महथा अपनी पत्नी एवं अन्य ग्रामीणों के साथ बोलेरो वाहन से महाकुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उसी क्रम में औरंगाबाद के पास बुधवार को करीब आठ बजे सुबह में दिल का दौरा पड़ने से अचानक उनकी मौत हो गई। इस संबंध में बताया कि मंगलवार को रघुनाथ राय अपनी पत्नी कुसुम देवी एवं गांव के अन्य लोगों के साथ बोलेरो वाहन से महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उसी क्रम में बिहार के औरंगाबाद के पास अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रयागराज जा रहे सभी श्रद्धालु मृतक के शव के साथ देर शाम में नावाआहार गांव पहुंच गये थे।

हिंदी हिन्दुस्त...