निज प्रतिनिधि, फरवरी 23 -- महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। सीट के लिए जबरदस्त मारामारी हो रही है। भीड़ को देखते रविवार को सहरसा, दरभंगा, जयनगर और रक्सौल स्टेशनों से कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के झूंसी तक चलेगी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सहरसा से झूंसी के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन रविवार की दोपहर तीन बजे खुलेगी। ट्रेन खगड़िया, हसनपुर, रोसड़ा, समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। दरभंगा, जयनगर और रक्सौल से शाम 6 बजे झूंसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। शाम बता दें कि भीड़ प्रबंधन को लेकर सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर मंडल स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। सहरसा स्टेशन पर नोडल अधिकारी के रूप में तैनात डीसीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव भीड़ प्रबंधन में सदल बल जुटे हैं...