शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब पौने पांच बजे हादसा हो गया। देहरादून से प्रयागराज श्रद्धालुओं को लेकर जा रही टूरिस्ट बस एलएल 07 बी 1211में रोडवेज बस यूपी 14 एफटी 8070 ने पीछे से टक्कर मारी दी। हादसे में रोडवेज के आठ और टूरिस्ट बस के दो यात्री जख्मी हो गए। हादसे से बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा, उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह 4:55 बजे रेड चिल्ली ढाबे के सामने हुआ। एक टूरिस्ट बस देहरादून से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही थी। बस रोड चिल्ली ढाबा के सामने खड़ी थी, तभी दिल्ली से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस टूरिस्ट बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज बस में बैठे 8 यात्री तथा टूरिस्ट बस में बैठे 2 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए, सभी क...