हापुड़, जनवरी 15 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का प्रयागराज में तीन दिवस शिविर में भाग लेने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस में भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसी समेत अन्य कोचों में कार्यकर्ताओं ने सीटों पर कब्जा कर लिया। यात्रियों और किसानों के बीच जमकर कहासुनी हुई। परेशान यात्री ने रेल मंत्री, मुख्यमंत्री समेत अनेक लोगों को ट्वीट कर समस्या की जानकारी देकर समाधान कराने का अनुरोध किया। सूचना मिलने पर आरपीएफ, जीआरपी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसानों के आगे उनकी एक न चली और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का प्रयागराज में 16 से 18 जनवरी तक शिविर लग रहा है। इस शिविर में बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता बस और रेल मार्ग से रवाना हुआ। गुरुवार की रात को भाकियू के कार्यकर्ता मेरठ से सूबेदारगंज जाने व...