फतेहपुर, फरवरी 3 -- फतेहपुर, संवाददाता। सोमवार को बसंत पंचमी के ¨चलते प्रयागराज जाने वाली भीड़ को देखते हुए कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। बैरियर पर देर रात तक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था परखी। रविवार सुबह से देर रात एएसपी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले रहे। कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को वाया रायबरेली प्रयागराज भेजा जा रहा है। तीसरे अमृत स्नान को लेकर हाईवे पर श्रद्धालुओं के जत्थे निकलते रहे। कार समेत अन्य वाहनों की कतारें लगी रही। बसों और ट्रेनों से भी लोग निकले। हालांकि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज पर हुए हादसों के चलते श्रद्धालुओं की संख्या कम जरूर हुई लेकिन गैरप्रांतों से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई है। हाईवे पर वाहनों की कतारें लगीं रहीं। -- हाईवे पर दो सौ पुलिस कर्मी त...