दुमका, फरवरी 20 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वालों की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है। बुधवार को सुबह से ही जिले के एक मात्र स्टेशन से प्रयागराज तक जाने वाली ट्रेन को लेकर हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री पहुंचे थे। हंसडीहा स्टेशन पर बुधवार को गोड्डा-दिल्ली ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:48 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन रुकने के साथ ही यात्रियों की भीड़ ट्रेन पर चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। वहीं पहले से ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों ने अंदर से ट्रेन का दरवाजा बंद कर दिया। लोग दरवाजा को खुलवाने के लिए थोड़ी बहुत हुड़दंगी भी की परंतु ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों ने ट्रेन की बोगी भरे रहने की वजह से दरवाजा नहीं खोला। जिस वजह से कई यात्रियों को निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा तो कई यात्री अन्य ट्रेनों के...