दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को भी दो कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को दरभंगा जंक्शन से रवाना किया गया। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी गयी। इससे प्रयागराज की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों में स्थिति सामान्य हो गयी है। मंगलवार को एक कुम्भ स्पेशल ट्रेन जयनगर से और दूसरी दरभंगा से रवाना हुई। यात्रियों की सुविधा और निगरानी के लिए समस्तीपुर रेल मंडल से सोमवार को ही वाणिज्य शाखा से जुड़े दर्जनों वरिष्ठ अधिकारी दरभंगा पहुंच गए थे। इन अधिकारियों ने मंगलवार को भी पूरे दिन सभी प्लेटफॉर्मों पर घूम-घूमकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। यात्रियों को मंगलवार को भी जंक्शन के सरकुलेशन एरिया में डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर बने पंडाल से प्लेटफॉर्म की ओ...