मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महाकुम्भ जाने वालों की भीड़ के कारण प्रयागराज जाने वाली बसों में अग्रिम बुकिंग चल रही है। शहर के इमलीचट्टी स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड के स्टैंड से प्रयागराज के लिए प्रतिदिन शाम में तीन बसों का परिचालन हो रहा है। यही बसे प्रतिदिन सुबह वहां से वापस भी लौट रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद का आलम यह है कि सरकारी बसों में भी 23 फरवरी तक टिकट बुक है। प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु बस टिकट बुकिंग काउंटर से मायूस होकर लौट रहे हैं। बीएसआरटीसी के डीएस अभिषेक ने बताया कि बस तय समय पर जा रही है। 23 फरवरी तक बस बुक है। एक यात्री का जाने और आने का किराया 1500 रुपए है। बस का ठहराव तीन जगह निर्धारित है। छह फरवरी से बस सेवा शुरू हुई है। इसके अलावा 200 से अधिक निजी बस मुजफ्फरपुर और उत...