गोपालगंज, जनवरी 9 -- थावे। एक संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी माघ मेला विशेष ट्रेनों को शुक्रवार से निरस्त कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए माघ मेला के अवसर पर चलाई जा रही इन विशेष गाड़ियों के संचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बढ़नी से 19, 20, 21, 24, 25 व 26 जनवरी तथा 2, 3, 16 और 17 फरवरी को चलने वाली 05107 बढ़नी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। इसी तरह प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22, 25, 26 व 27 जनवरी तथा 3, 4, 17 और 18 फरवरी को चलने वाली 05108 प्रयागराज रामबाग-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी भी निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा झूंसी से 9, 10, 11, 12, 13, 20, 21, 25, 26, 27, 28, ...