सीवान, फरवरी 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि: जिले में प्रयागराज महाकुंभ में जाने को लेकर स्टेशनों पर हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सोमवार को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने खुद निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीवान जंक्शन, जीरादेई, मैरवा, दरौंदा एवं महाराजगंज रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की प्रतिनियुक्ति का संयुक्त आदेश उन्होंने मेला समाप्ति तक जारी किया। बताते चलें कि 28 फरवरी तक प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ मेला का आयोजन किया गया। जहां जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान और मेला के लिए हर दिन जा रहे हैं। प्रतिनिुयक्त अधिकारी व कर्मियों को डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश दिया कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन से संबंधित सूचना पूर्व में संग्रहण करेंगे। सा...