बदायूं, फरवरी 22 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सीट की उपलब्धता इन दिनों एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जैसे-जैसे शिवरात्रि पर्व नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर भीड़ बढ़ती जा रही है। श्रद्धालु शिवरात्रि पर्व पर संगम के पवित्र त्रिवेणी के जल में स्नान करने का मौका किसी हाल में गंवाना नहीं चाहते। इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी होने लगी है। महाकुंभ समाप्त होने में 12 दिन शेष बचे हैं। इसके बाबजूद महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हुई है। पहले महाकुंभ समापन की अंतिम तिथि 26 फरवरी थी। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए शासन ने महाकुंभ की अंतिम तिथि पांच मार्च कर दी है। महाकुंभ की तिथि बढ़ते ही श...