गंगापार, जनवरी 29 -- महाकुम्भ में भगदड़ की सूचना के बाद मिर्जापुर सीमा से सटे मांडा थाना क्षेत्र से ही प्रयागराज जाने का रास्ता पुलिस ने सील कर दिया। मिर्जापुर से प्रयागराज जाने वाले हजारों वाहन मांडा मिर्जापुर सीमा पर ही मांडा पुलिस द्वारा रोके गए। बुधवार भोर में ही अमावस्या पर प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ की सूचना के बाद मांडा थाना क्षेत्र से प्रयागराज जाने के सभी रास्ते पुलिस ने सील कर दिया। इस दौरान केवल प्रयागराज से आने वाले वाहनों के लिए रास्ता खोला गया था। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मांडा सीमा पर स्थित पाली गांव के सामने मिर्जापुर की ओर से आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। दोपहर तक मिर्जापुर मांडा सीमा पर हजारों छोटे बड़े वाहनों का जमावड़ा लग गया। पाली के अलावा मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग पर मा...