बोकारो, फरवरी 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज होकर दिल्ली रूट की सभी ट्रेनों में खचा-खच भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। कंफर्म टिकट के बाद भी कई ट्रेनों में यात्री चढ़ तक नहीं पा रहें हैं। बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाले प्रत्येक ट्रेनों में यही स्थिति है। अत्यधिक भीड़ के कारण क्या जनरल, क्या स्लीपर व क्या एसी। सभी कोचों की स्थिति एक जैसी हो गई है। भीड़ नियंत्रण करने में रेलवे स्टाफ, आरपीएफ व जीआरपी के भी हाथ-पांव फूल जा रहे है। चाहकर भी ये लोगों को ट्रेन पर चढ़ा पाने में सफल नहीं हो पाते। भीड़ की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो यात्री बोकारो में उतरना चाहते है, उन्हें उतरने में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। साप्ताहिक सहित 6 ट्रेनें बोकारो से प्रयागराज होकर गुजरती है : ...