प्रयागराज, जनवरी 1 -- रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ती चोरी व अवैध तस्करी की घटनाओं पर रोक के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी प्रयागराज ने गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर हावड़ा इंड एफओबी के पास एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर की पहचान अमर भारतीया (20) निवासी सदियापुर, करेली के रूप में हुई है। उसके पास से अंग्रेजी शराब के 40 पाउच बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 हजार रुपये है। जीआरपी के अनुसार आरोपी ट्रेन के माध्यम से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। इस संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...