प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर जोधपुर से गुवाहाटी के लिए एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04835 जोधपुर-गुवाहाटी वन वे स्पेशल 22 जनवरी 2026 (गुरुवार) को जोधपुर से एक फेरे के लिए रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर रात 9:50 बजे पहुंचेगी और 10.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन में कुल 14 डिब्बे होंगे, जिनमें दो एसएलआर, आठ स्लीपर और चार सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...