प्रयागराज, मई 19 -- आयुष नाम के यात्री ने एक्स पर दर्ज कराई शिकायत डीआरएम ने इस प्रकरण में जांच का दिया निर्देश प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों से खानपान के नाम पर खुलेआम लूट की जा रही है। प्लेटफार्म नंबर एक पर 15 रुपये की पूड़ी-सब्जी 50 रुपये में बेची जा रही है। खाने के निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली का एक मामला सामने आने के बाद यात्री की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब कुछ उस प्लेटफार्म पर हो रहा है, जहां स्टेशन डायरेक्टर समेत रेलवे के तमाम बड़े कार्यालय स्थित हैं और जहां अक्सर वीआईपी मूवमेंट तथा अधिकारियों का दौरा होता रहता है। बावजूद इसके नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यात्री आयुष राजपूत 15 रुपये का खाना 50 रुपये में बेचने पर वीडियो बनाकर एक्स पर शिकायत की है। आरो...