प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एसआर मीना के नेतृत्व में दो दिवसीय अंतर-रेलवे संरक्षा ऑडिट टीम ने मंगलवार को प्रयागराज जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया। टीम ने संयुक्त लोको पायलट एवं गार्ड लॉबी, एआरटी/एआरएमई, रनिंग रूम और डिपो की जांच की, जहां संरक्षा मानकों, उपकरणों की कार्यशीलता, स्टाफ तत्परता और परिचालन प्रक्रियाओं का सूक्ष्म मूल्यांकन हुआ। रनिंग रूम की स्वच्छता व सुविधाओं की सराहना करते हुए मीना ने बेहतर कार्य वातावरण से कर्मियों के मनोबल बढ़ने पर जोर दिया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जहां विशेषज्ञों के सुझावों का समयबद्ध अनुपालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया। टीम ने ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दि...