प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) यात्री सुविधाओं में एक और नया कदम बढ़ाने जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर जल्द ही रैपिडो बाइक टैक्सी सेवा के लिए विशेष जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह की सुविधा देने वाला एनसीआर का यह पहला रेलवे स्टेशन होगा। दिल्ली और पुणे की दर्ज पर यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इससे रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही यात्री सीधे रैपिडो बाइक बुक कर सकेंगे। इसके लिए स्टेशन पर एक विशेष काउंटर बनाया जाएगा, जहां रैपिडो के कर्मचारी मौजूद रहेंगे और जरूरत के अनुसार बाइक की बुकिंग की जाएगी। एनसीआर प्रयागराज मंडल ने रैपिडो के आवेदन को मंजूरी दे दी है। स्थान चयन, टेंडर प्रक्रिया और अन्य औपचारिकताओं के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस सेवा से यात्रियों को टैक्सी या ऑटो की लंबी कतारों से छुटकारा...