प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस बैग मिलने से खलबली मच गई। आनन फानन में जीआरपी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया। जांच के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। जीआरपी इंस्पेक्टर अकलेश सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक सफाईकर्मी ने सूचना दी कि पैसेंजर हाल के सामने एक लावारिस बैग पड़ा है। जीआरपी की क्यूआरटी ने तुरंत वहां से यात्रियों को हटाया गया और वह एरिया को घेर लिया गया। बम निरोधक दस्ता ने जांच की तो बैग में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद बैग खोला गया। उसमें कपड़े और कॉपी किताब मिला। शायद किसी छात्र का बैग छूट गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...