वरिष्ठ संवाददाता, मई 1 -- दो साल पहले प्रयागराज जंक्शन पर लावारिस हालत में मिली नन्हीं काजल (बदला हुआ नाम) को अब शिशु गृह की तंग दीवारों से मुक्ति मिल गई है। काजल अब अमेरिका में रहेगी और वहीं जीवन गुजारेगी। दो दिन पहले ही उसे गोद लेने के लिए वहां से दंपती प्रयागराज आए और गोद लेकर यहां से रवाना हो गए। प्रयागराज जंक्शन पर नवंबर 2023 में अनाथ बच्ची लावारिस हलात में मिली। उसे खुल्दाबाद स्थित शिशु गृह लाया गया। जब बच्ची आई थी तो उसकी हालत बहुत खराब थी। कई दिनों तक बच्ची को चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती रखा गया और जब ठीक हुई तब से यहीं रह रही थी। पिछले दिनों उसकी तस्वीर कारा के पोर्टल पर अपलोड की तो कैलिफोर्निया के साफ्टवेयर इंजीनियर ने गोद लेने के लिए आवेदन किया। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे सोमवार को गोद देने की प्रक्रिया को पूरा किया गय...