नई दिल्ली, जुलाई 24 -- कामायनी एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे युवक पर बुधवार रात प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। घायल युवक को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज से जांच की जा रही है। जीआरपी ने बताया कि मुबारकपुर, मीरगंज जिला जौनपुर निवासी 20 वर्षीय सूरज तिवारी पुत्र नन्हे तिवारी बुधवार को अपने दोस्त सरोज समेत अन्य के साथ नौकरी की तलाश में मुम्बई जा रहा था। जंघई स्टेशन से कामायनी एक्सप्रेस में सभी दोस्त मुम्बई के लिए ट्रेन में बैठे थे। शाम करीब सवा सात बजे जैसे ही ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात-आठ पर रुकी, सूरज पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा। इस दौरान अचानक तीन युवक आए और सूरज के साथ मारपीट करने लगे। पहले उसे बेल्ट से प...