प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता यात्रियों के लिए प्रयागराज जंक्शन पर बनाई गई खास सुविधाएं अब बंद होने लगी हैं। सिटी साइड पर स्थित एग्जीक्यूटिव लाउंज को बंद कर दिया गया है। वजह बनी यात्रियों की घटती आवाजाही और बढ़ता घाटा। संचालन कर रही फर्म ने रेलवे को लाइसेंस लौटाते हुए लाउंज का संचालन बंद कर दिया है। यह एग्जीक्यूटिव लाउंज पिछले वर्ष सितंबर माह में शुरू किया गया था। इसमें यात्रियों के लिए आरामदायक सोफे, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, नाश्ता, भोजन, पेयजल और अन्य आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध थीं। शुरुआत में इसका रिस्पांस भी अच्छा रहा, लेकिन महाकुम्भ के बाद यात्रियों की संख्या में गिरावट आने लगी। इसका संचालन कर रही झांसी की फर्म ने यात्री कम होने से लाउंज में लगातार घाटा होने से बंद किया है। रेलवे को दिए जाने वाले किराए और देखरेख की ला...