प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज जंक्शन शनिवार को एक अनोखे पल का गवाह बना, जब प्लेटफॉर्म पर रुकी ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। रेलवे स्टाफ और महिला सिपाहियों की सूझबूझ से यह प्रसव संभव हो पाया। मौजूद यात्री भावुक हो उठे और तालियों से मां और नवजात बच्ची का स्वागत किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीना ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल गीता को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 03256 से यात्रा कर रही गर्भवती महिला लक्ष्मीना कुमारी (पत्नी जितेंद्र, उम्र 25 वर्ष, निवासी सराय दौलत, कन्नौज) को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला गाजियाबाद से सासाराम जा रही थी। वह ट्रेन में अकेले सफर कर रही थी। स्थिति गंभीर होने पर तुरंत उप निरीक्षक विवेक कुमार ऑपरेशन मेरी सहेली टीम की महिला कांस्टेबल निशा यादव, एलस...