प्रयागराज, फरवरी 12 -- माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर बुधवार को अनुमान से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। संगम में डुबकी लगाकर जब रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे तो भीड़ अनियंत्रित होने लगी। ट्रेनों के अंदर पैर रखने को जगह नहीं बच रही थी। बाथरूम के पास भी खचाखच यात्री भरे रहे। भीड़ नियंत्रण के लिए इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा। इस दौरान तीनों जोन से हर पौने पांच मिनट पर एक ट्रेन का संचालन किया गया। शाम छह बजे तक रेलवे ने स्पेशल समेत 227 ट्रेनों का संचालन कर लगभग 13 लाख श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया। जंक्शन के अलावा झूंसी और छिवकी रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ रही। डीआरएम हिमांशु बडोनी प्रयागराज जंक्शन के कंट्रोल रूम से हर रेलवे स्टेशन पर भीड़ की निगरानी कर दिशा निर्देश दे रहे थे। सुबह से ही भीड़ बढ़ने लगी थी। दोपहर में इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा।...