प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रयागराज जंक्शन से अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अजय कुमार एवं आकाश कुमार निवासी गोविंदपुर नया टोला, थाना फतुहा, जिला पटना , बिहार बताया गया। तलाशी के दौरान अजय कुमार के बैग से 19 बोतल तथा आकाश कुमार के बैग से 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...