प्रयागराज, सितम्बर 3 -- रेलवे ने प्रयागराज मंडल में अपने टिकट जांच कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी शुरू कर दी है। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बायोमीट्रिक डिवाइस इंस्टॉल कर दिया गया हे। टिकट जांच कर्मचारी अब साइन इन और साइन आउट बायोमीट्रिक तरीके से कर रहे हैं। रेलवे का दावा है कि यह सिस्टम कर्मचारियों की उपस्थिति को पारदर्शी और छेड़छाड़ रहित बनाएगा। इससे टीटीई की ड्यूटी और हाजिरी का रियल टाइम रिकॉर्ड रहेगा। इससे ड्यूटी घंटे और लॉबी संचालन की निगरानी आसान हो जाएगी। यह सिस्टम ड्यूटी रोस्टर और एचएचटी (हैंडहेल्ड टर्मिनल) से जुड़ा है। आने वाले समय में मंडल के अन्य बड़े स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...