प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड में कवर्ड पार्किंग एरिया विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। यह सुविधा एफओबी नंबर तीन से होटल पोलो मैक्स होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर छह के हावड़ा छोर तक रहेगी। इस कवर्ड पार्किंग की संरचना के लिए पिलर का काम शुरू हो गया है। पार्किंग शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। रेल प्रशासन का कहना है कि कवर्ड पार्किंग से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी। इससे वाहन तेज धूप, बारिश, कोहरा और धूल-मिट्टी से बचे रहेंगे। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि कवर्ड पार्किंग का निर्माण यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं में महत्वपूर्ण इजाफा करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...