प्रयागराज, जनवरी 29 -- संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद बुधवार को सबसे ज्यादा भीड़ प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी। उस वक्त रेलवे स्टेशन परिसर में इतनी जगह नहीं थी कि यात्रियों को एक साथ प्रवेश मिल सके। लाखों श्रद्धालुओं को जानसेनगंज से घुमाकर खुसरोबाग आश्रय स्थल भेजा गया। वहां से धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन पर लाकर यात्रियों को ट्रेन से उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। इससे स्थिति असहज नहीं हुई, हालांकि इस दौरान यात्रियों को कई किलोमीटर तक पैदल चलाया गया, जिसके कारण उन्होंने पूरे रास्ते नाराजगी जताई। मौनी अमावस्या स्नान के बाद यात्रियों की भीड़ धीरे-धीरे रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। सुबह यात्रियों की बहुत भीड़ नहीं थी लेकिन संगम नोज पर हुई घटना के बाद सबको अलर्ट कर दिया गया था। मंडल के पीआरओ अमित सिंह की खुसरोबाग में ड्यूटी लगी थी। वहीं, खुसरोबाग में बने ...