प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज जंक्शन का एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) नंबर तीन 30 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। इसी ब्रिज से सिविल लाइंस से लोग पुराने शहर की ओर आते-जाते हैं। रेलवे की ओर से जंक्शन के पुनर्विकास के तहत इस एफओबी को ध्वस्त किया जाएगा। पुल के हटने के बाद यहां आधुनिक कांकोर्स का निर्माण होगा। उत्तर मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम पुल को तोड़ने का कार्य करेगी। इस दौरान अलग-अलग तिथियों पर कुछ घंटों के लिए रेल ट्रैफिक ब्लॉक भी लिया जाएगा। ब्लॉक के दौरान संबंधित प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। बता दें कि यह पुल कुम्भ 2013 के आयोजन से पूर्व तैयार किया गया था और दो हिस्सों में विभाजित है। एक हिस्सा प्लेटफॉर्मों को जोड़ता है, जबकि दूसरे हिस्से से सिविल लाइंस साइड से सिटी साइड तक आम लोगों का आवागमन होता है। इसी पुल स...