प्रयागराज, मई 15 -- ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए रेलवे ने समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 09039/09040 उधना-गया-उधना साप्ताहिक विशेष का संचालन उधना से प्रत्येक शुक्रवार 23 और 30 मई और 6, 13, 20 और 27 जून को किया जाएगा। जबकि गया से इसका संचालन प्रत्येक रविवार 25 मई के अलावा एक, आठ, 15, 22 और 29 जून को किया जाएगा। ट्रेन उधना से रात 10 बजे चलकर दूसरे दिन शाम 6.15 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी और 6.20 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन भोर 3.15 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में गया से यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर दो बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी और 2.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर दो बजे गया पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...