प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। एनसीआर के तर्ज पर प्राधिकरण के जरिये प्रयागराज-चित्रकूट को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। प्रस्तावित प्राधिकरण में प्रयागराज और चित्रकूट के अतिरिक्त बांदा, हमीरपुर, कौशाम्बी और फतेहपुर जिलों का ब्योरा शासन को भेजा गया है। प्राधिकरण के गठन की औपचारिक घोषणा के बाद इसमें शामिल छह जिलों में विकास का खाका तैयार किया जाएगा। शासन के आदेश पर प्रयागराज-चित्रकूट प्राधिकरण के गठन को लेकर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मसौदा तैयार कर भेज दिया है। मसौदा तैयार करने के पहले क्षेत्रीय प्राधिकरण में शामिल छह जिलों से सुझाव और आपत्ति भी ली गई। अब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय कमेटी इस मसौदे का अध्ययन करेगी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि शासन के आद...