बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। खलीफा क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर हो रही पांच दिवसीय चैंपियन ट्रॉफी का चौथा मैच बारिश के कारण 20 ओवर का हुआ। चौथे मैच में सीएपीए प्रयागराज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। सीएपीए टीम की ओर से शिवांश के 73 व आदिल के 64 रनों की मदद से 168 रनों का लक्ष्य दिया। खलीफा क्रिकेट एकेडमी के ओर से अबू बाकर एक मात्र गेंदबाज रहे जिनको दो विकेट मिले। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी खलीफा क्रिकेट टीम अपने सभी विकेट खोकर केवल 102 रन ही बना सकी। सीएपीए प्रयागराज की ओर से दुर्गेश व प्रिंस ने दो-दो विकेट लिए और समीर, मोहित, अबूजर, शिवांश, वसीम ने एक-एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच शिवांश जायसवाल को दिया गया। सीरीज का अंतिम मैच बुधवार सुबह आठ बजे खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...