बलिया, जनवरी 29 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। जनता इण्टर कालेज के मैदान में मंगलवार को नगरा डायमण्ड राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा क्वाटर फाइनल मैच भदोही व प्रयागराज के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज ने निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए। जबाब में भदोही ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही 140 बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भदोही की ओर से सलमान ने 31 बाल पर एक छक्का व 6 चौका की मदद से 36 रनों का योगदान दिया। इसके पहले रामदरश यादव क्रांति ने मैच का शुभारम्भ किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब हाकिम को दिया गया। कमेंट्री संजय सिंह व समरजीत सिंह ने की। इस दौरान अरविंद सिंह, पिंकू गुप्ता, संतोष राठौर, इरफान अहमद,जयप्रकाश जायसवाल, बृजेश, अयान, इश्तेयाक, राजेश सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...