प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी, जबकि बुधवार को इसका परिचालन नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को वाराणसी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 26422/21) के संचालन का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी किया है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलेगी, विंध्याचल 6.55 बजे दो मिनट रुकने के बाद प्रयागराज छिवकी आठ बजे पहुंचेगी और पांच मिनट ठहरने के बाद आगे बढ़ेगी।इसके बाद चित्रकूट धाम 10: 05 बजे, बांदा 11:08 बजे और महोबा 12:08 बजे दो-दो मिनट रुकने क...