प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज को शनिवार को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिला। इस नई ट्रेन की कमान प्रयागराज मुख्यालय की सुष्मिता ने संभाली। शनिवार की सुबह 11:26 बजे बनारस-खजुराहो वंदे भारत जब प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची तो वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से परिसर गूंज उठा। ट्रेन को फूलों से सजाया गया था। ट्रेन के पांच मिनट ठहराव के बाद मेयर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल और गुरु प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व छिवकी रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छिवकी रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मेयर गणेश केसरवानी ने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस पर शोध करेंगी कि कैसे इन स्टेशनों को इतना भव्य बनाया गया। विधायक दीपक पटेल ने कहा कि इस ट्रेन...