प्रयागराज, जनवरी 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली दो महत्वपूर्ण लंबी दूरी की अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। ये ट्रेनों 11031-32 पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस और 15671-72 कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से प्रयागराज की कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ कर दिया है। इन ट्रेनों के जरिए अब प्रयागराज से असोम, त्रिपुरा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों तक सीधा और सुविधाजनक रेल संपर्क मिलेगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित शेड्यूल के तहत संचालित होंगी। पनवेल से सोमवार को चलकर बुधवार को अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्...