प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज को हैदराबाद की तरह आईटी केंद्र बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शहर को आईटी हब बनाने का प्रयास तीन चरणों में शुरू हुआ है। पहले चरण में स्टार्टअप के लिए कार्यालय बनेगा। दूसरे चरण में इनोवेशन सेंटर बनाया जाएगा। तीसरे चरण में टेक्नोलॉजी पार्क विकसित किया जाएगा। स्सिविल लाइंस के डायट में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाई जा डिजिटल लाइब्रेरी के साथ भवन स्टार्टअप के लिए होगा। दयानंद मार्ग पर नगर निगम की ओर से प्रस्तावित वर्किंग वूमेन हॉस्टल के लिए जमीन चिह्नित की गई है। महिला हॉस्टल के साथ इनोवेशन सेंटर बनाने की योजना है। इसके अलावा टेक्नोलॉजी पार्क के लिए भी कम से कम 50 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि स्टार्टअप को लेकर एमएनएनआईटी के प्रोफेसरों से बात हो चुकी...