मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। महाकुम्भ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुरी स्थिति है। योगनगरी और देहरादून से संचालित और मुरादाबाद से गुजरने वाली तीन नियमित ट्रेनों में कई दिनों तक मारामारी है। यहां लगातार नो रूम की स्थिति है। माघ माह में महाकुम्भ जाने को बेताब यात्रियों का रुख अब स्पेशल ट्रेनों की ओर बढ़ा है। हाल यह कि स्पेशल ट्रेनों में भी अभी से वेटिंग होने लगी है। देहरादून, भटिंडा, फिरोजपुर से फाफामऊ के लिए अलग-अलग दिनों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट लंबी होने लगी है। मौनी अमावस्या पर संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से हुई भगदड़ को लेकर रेल प्रशासन चौकन्ना भी है। सहारनपुर से नौचंदी, देहरादून से लिंक व योगनगरी से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेनों में नो रूम ...