बदायूं, अप्रैल 21 -- प्रयागराज हाईकोर्ट गए युवक का 12 दिन बाद शव शाहजहांपुर में बरामद हुआ है। शव की पहचान जेब में मिले आधार कार्ड से हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रसूलपुर के रहने वाले कैलाश 42 वर्ष पुत्र छविनाथ आठ अप्रैल को अपनी बेटी की हत्या के मामले में सुनवाई के लिए प्रयागराज कोर्ट गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 15 अप्रैल को कैलाश की पत्नी विमला देवी ने थाना बिनावर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को शाहजहांपुर पुलिस ने कैलाश के परिवार को फोन कर सूचना दी कि एक अज्ञात शव मिला है, जिसकी जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान कैलाश के रूप मे...