प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता सीबीएसई 10वीं के परिणाम में संगमनगरी के 93.6 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। प्रयागराज रीजन के 49 जिलों के औसत परिणाम से तुलना की जाए तो प्रयागराज जिले का परिणाम बेहतर है। रीजन में कुल 91.01 प्रतितशत छात्र-छात्राओं को ही सफलता मिली है। संगमनगरी से 10वीं में शामिल 14265 छात्र-छात्राओं में से 13352 (93.6 प्रतिशत) को मिली सफलता है। पिछले साल प्रयागराज जिले से 10वीं की परीक्षा में शामिल 14032 परीक्षार्थियों में से 13322 (94.94 फीसदी) पास हुए थे। 10वीं में प्रयागराज रीजन के कुल 2085 स्कूलों से 235177 (140278 छात्र और 94899 छात्राएं) पंजीकृत थे जिनमें से 233273 (138906 छात्र और 94367 छात्राएं) परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से कुल 212311 (122875 छात्र और 87436 छात्राएं) पास हैं। छात्रों का...