प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्रयागराज मंडल के 70 गांवों में जल्द ही शमशान घाटों का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए 17 करोड़ पांच लाख 20 हजार रुपये का बजट जारी कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में शमशान घाटों की कमी है। इस कारण तमाम लोग दूसरे जिलों में जाते हैं। लोगों को दूर न जाना पड़े, इसलिए पंचायती राज विभाग अलग-अलग गांवों में शमशान घाटों का निर्माण करा रहा है। 17 करोड़ की लागत से प्रयागराज में 25, प्रतापगढ़ में 20, फतेहपुर में 15 और कौशाम्बी में 10 शमशान घाट का निर्माण होगा। यहां पर शेड, शौचालय, पानी का प्रबंध और बैठने के लिए बेंच का निर्माण होगा। इसके साथ ही मुख्य मार्ग से यहां तक का संपर्क मार्ग भी बनाया जाएगा। मंडल में अब तक 29 शमशान घाटों का निर्माण पूरा हो चुका है। इसमें प्रयागराज में 12, प्रतापगढ़ में छह, फतेहपुर सात और कौशाम्बी मे...