गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- गाजियाबाद। महाकुम्भ जाने के लिए रविवार को स्टेशन पर भारी भीड़़ रही। किसी भी ट्रेन में पैर रखने को जगह नहीं थी। रविवार को तीन ट्रेन रद्द होने के बाद हालात और ज्यादा खराब रहे। भीड़़ के कारण बड़ी संख्या में यात्रियों की ट्रेन छूट गई। बच्चों के लेकर कई परिवार ट्रेन की बोगी में चढ़ ही नहीं पाए। आने वाले दिनों में भारी भीड़़ की आशंका के मद्देनजर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रयागराज न जाने के कारण अब यात्रियों को हरिद्वार की ओर भी रुख करना शुरू कर दिया है। दिल्ली, नई दिल्ली और आनंद विहार के बाद प्रयागराज जाने वालों की सबसे ज्यादा भीड़़ गाजियाबाद स्टेशन पर है। यहां से रोजाना 12 ट्रेन रुटीन और दो महाकुम्भ स्पेशल रवाना हो रही हैं। इन सभी में भीड़़ चल रही है। रविवार को रीवा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और ने...