प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। शिक्षा निदेशालय में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। तीन कमरे के अंदर से उठती लपटें व धुंए से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ जवानों ने लगभग डेढ़ घंटे के अथक प्रयास से आग बुझाया। हालांकि निदेशालय के तीन कमरों में लगी आग से जरूरी फाइलें जल कर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। शिक्षा निदेशालय के लेखा अनुभाग कक्ष नंबर 14, 15 व 16 में रविवार की सुबह लगभग आठ बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। अथक परिश्रम से पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। मौके पर पुलिस व फायर टीम के अलावा शिक्षा निदेशालय के अधिकारी भी पहुंच गए। जिन कमरों में आग लगी थी, उसमें काफी संख्या में एडेड कालेजों व अन्य जरूरी फाइलें रखी थी। आग से फाइलें जलकर न...