प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- 22 सितम्बर से शुरू हो रही शारदीय नवरात्र के लिए नगर के रंगशाला में तैयार की जा रही आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सजाने संवारने में प्रयागराज और कौशाम्बी जनपद की भी अहम भूमिका है। तीन जनपदों के सहयोग से बनी मूर्तियों में प्राण फूंकने में नगर के आधा दर्जन मूर्तिकार करीब चार महीने से अथक प्रयास कर रहे हैं। मानिकपुर नगर पंचायत के इनायतगंज मोहल्ले में गढ़ी जा रही मां दुर्गा, भगवान गणेश, लक्ष्मी, बजरंगी की मूर्तियों के साथ राक्षसों की भी मूर्तियां तैयार हो रही है। 22 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के लिए रविवार से ही पूजा पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं पहुंचने लगेंगी। दुर्गा प्रतिमाओं के रंगने के लिए कौशाम्बी जनपद से रंग खरीदा जाता है। देवी देवता, राक्षस, भगवान सभी के रंग बिरंगे वस्त्र, शस्त्र, मुकुट आ...