काशीपुर, जनवरी 28 -- काशीपुर से प्रयागराज को रोडवेज सेवा शुरू रोज दोपहर दो बजे काशीपुर से चलकर सुबह 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी स काशीपुर। परिवहन निगम ने काशीपुर से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की है। मंगलवार दोपहर पहली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिपो से तीन सवारी गईं। 13 से शुरू हुए महाकुंभ में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि रोडवेज की बस लगाई जाए। रोडवेज डिपो से अब रोजाना एक बस दोपहर दो बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी। मंगलवार को भाजपा नेता राहुल पैगिया, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र सिंह नितवाल, कार्यशाला फोरमैन यामीन, इंप्लायज यूनियन अध्यक्ष पंकज भटनागर ने हरी झंडी दिखा बस को रवाना किया। बस बुधवार सुबह चार बजे प्रयागराज पहुचेंगी। बस पर चालक निपेंद्र व विपिन कुमार और परिचालक मनोज कुमार हैं। यही बस बु...