सीतामढ़ी, फरवरी 20 -- सीतामढ़ी। श्रद्धालुओं में प्रयागराज जाने की उत्साह कम नहीं हो रही है। प्रयागराज के स्टेशन पर काफी क्राउड एवं के प्रयागराज सीमा सील व वाहनों का प्रवेश वर्जित किए जाने के साथ कई स्पेशल व नियमित ट्रेनों के कैंसिल करने के बाद भी जिले में महाकुंभ प्रयागराज जाने की होड़ लगी हुयी है। जहां लोग छिटपुट जा रही बसें व रिजर्व गाड़ी कर लोग महाकुंभ में जा रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से रोज प्रयागराज के यात्री लौट रहे हैं। जबकि सीतामढ़ी से प्रयागराज के लिए एक मात्र नियमित ट्रेन खुलने वाली ट्रेन संख्या- 14005 आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस वाया वाराणसी व मेंस प्रयागराज 28 फरवरी 2025 तक रेलवे के द्वारा कैंसिल कर दिया गया है। इसके बाद भी यात्री नियमित रुप से आकर रेलकर्मी से ट्रेन खुलने की जानकारी ले रहे हैं। जहां काफी संख्या में ...