प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। प्रयागराज के रक्षा संपदा कार्यालय को रक्षामंत्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। मंत्रालय की ओर से दिए गए लक्ष्य को 100 फीसदी पूरा करने के साथ रक्षा संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने और रक्षा भूमि पर 13 बुनियादी ढाचों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए रक्षा संपदा कार्यालय को अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया है। पिछले दिनों महानिदेशक रक्षा संपदा नई दिल्ली ने विभिन्न श्रेणी के अवॉर्ड की घोषणा की। रक्षा संपदा कार्यालय को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप तीन हजार 691 एकड़ भूमि का सर्वे पूरा किया गया। कार्यालय ने पड़िला में 53.58 एकड़ और गाजीपुर में 64.3412 एकड़ की हवाई पट्टियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सैन्य भूमि की कीमत छह अरब 59 करोड़ 38 लाख 43 हडार 567 रुपये बताई गई है। इनके अलावा कार्या...