भदोही, जून 1 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के महर्षि वाल्मिकी गंगा घाट पर शुक्रवार की रात एक युवक ने नदी में छलांग लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के जरिए किसी तरह से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 37 वर्षीय राजकुमार माली निवासी हंडिया, प्रयागराज जसवां के रूप में हुई। बता दें कि शुक्रवार की रात को करीब साढ़े आठ बजे उक्त युवक सीतामढ़ी के पीपा पुल पर आया। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह गंगा नदी में कूद गया। जिसके बाद अफरा-तफरी का आलम मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को नदी में रात को ही उतारने का काम किया। करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक को नदी से बाहर निकाला गया। इलाज को सीएचसी डीघ ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने डूबने से ...